महराजगंज/आजमगढ़ । आजमगढ़ जनपद के विकासखंड महाराजगंज के न्याय पंचायत नेवादा मुरादपुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर व मेले का आयोजन किया गया ।
शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता रविंद्र सिंह ने किया शिविर में 258 पशुओं का निशुल्क परीक्षण किया गया । मेले आए हुए पशुपालकों को डॉ संजय कुमार पांडेय ने स्वदेशी पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ दूध दोहन के लिए पशुपालकों को भारतीय नस्ल श्रीदेवी गो वंशीय पशुओं को पालने की जरूरत है ताकि हमें अच्छा दूध मिल सके जिससे शरीर का विकास सुचार रूप से हो सके ।
सरकार ने कुक्कर बैंक बोर्ड योजना, रूलर बैंक कार्ड योजना, पशुधन बीमा योजना आदि चला रखा है ताकि पशु पालने वाले लोगों को कोई परेशानी का सामना करना पड़ सके ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर बी पी सिंह, योगेंद्र चौहान, डॉ बीबी मौर्य, कैलाश कुमार, जगदंबा दुबे आदि लोग उपस्थित रहे ।
आजमगढ़ व महाराजगंज संवाददाता कुलदीप सिंह