अर्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन कर दिलाया, सुरक्षा का एहसास

भास्कर ब्यूरो


फतेहपुर । आगामी विधानसभा सामान्य चुनाव 2022 को सकुशल शांतिपूर्ण निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने के लिए बुधवार को बिन्दकी सीओ ने कोतवाली प्रभारी पुलिस व अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गाँवो बड़ाहार, रियारी, छिवली, मानिकपुर, शिवराजपुर, गगचौली, रसूलपुर, मायाराम खेड़ा, डेलेमऊ, मिताईखेड़ा आदि गाँवो में फ्लैगमार्च कर आवाम को निडरता पूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए पुलिसिया सुरक्षा का एहसास कराया। इसी क्रम में खागा सीओ गयादत्त मिश्रा ने सुल्तानपुरघोष थाना प्रभारी व पुलिस एवं अर्ध सैनिक बल की संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गाँव मोहम्मदपुर गौंती, मण्डवा, प्रेमपुर, अल्लीपुर बहेरा, अफोई आदि गांवों में फ्लैगमार्च कर क्षेत्रीय जनता से निडरता पूर्वक मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए पुलिसिया सुरक्षा का विश्वास दिलाया। इस दौरान सी ओ गया दत्त मिश्रा ने गाँव के सभ्रांत लोगों से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी हासिल की।उन्होंने क्षेत्रीय आवाम को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान निडरता पूर्वक खुले मन से मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करते हुए क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो अराजकतत्वों को चेताते हुए कहा कि यदि किसी ने भी मतदान के पूर्व अथवा मतदान के दिन किसी मतदाता को डरा धमका कर मतदान की निष्पक्षता  व पारदर्शिता में किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा शांति एवं कानून ब्यवस्था को भंग करने की कोशिश की तो उसके साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सीओ बिन्दकी योगेंद्र मलिक, प्रभारी निरीक्षक औंग शेर सिंह राजपूत, सीओ खागा गया दत्त मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सुल्तानपुर घोष समेत अर्ध सैनिक बलों के सशस्त्र सैनिक व दोनो थानों के महिला व पुरुष पुलिस स्टॉफ कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें