अतुल शर्मा
गाजियाबाद में ज्वैलर्स से हुई लूट का खुलासा अब तक नही हो पाया है। साहिबाबाद व कविनगर में ज्वैलर्स को निशाना बनाया गया था। उक्त घटनाओं का खुलासा करने के लिये इण्डिया बुलीयन एण्ड जवेलर्स एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट राज़ किशोर गुप्ता लगभग 60 सर्राफ़ा व्यापारियों एवं पदाधिकारियों के साथ एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल के आफिस में जाकर मिले !

जिसके बाद एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अति शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया है।

राज़ किशोर गुप्ता ने एसएसपी से गुजारिश कि कुछ युवा सिपाहियों व तेज़तर्रार दरोगाओं को भी इन घटनाओं के खुलाशे के लिए नामित किया है।जिसको एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने अपने संज्ञान में लिया है।
उक्त मुलाकात में अजय वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार समाज ),राजेंद्र वर्मा (प्रदेश महामंत्री मेंढ क्षत्रीयसमाज),रवि वर्मा ,नकुल वर्मा , लियाक़त अली,जय प्रकाश गुप्ता सोनू वर्मा ,मनीष वर्मा संजय वर्मा ,वी.के.वर्मा ,मोहन प्रशाद, मनोज, प्रमोद वर्मा ,राजीव सोनी,मनीष निश्चल ,अमित सोनी ,अनिल वर्मा , हरबिंदर कुमार गाँधी आदि अनेक सर्राफ़ा व्यापारी शामिल थे।