बुधवार को सामने आए 25 नए कोरोना पॉजिटिव
कोविड गाइडलाइन के पालन करने की अपील
भास्कर समाचार सेवा
खटीमा। विकासखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले आने का क्रम जारी है। बुधवार को भी 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। नागरिक चिकित्सालय के प्रभारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को हल्दीघेरा व नेपाल सीमा पर 280 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना पाॅजिटिव आने वालों में बरेली, पीलीभीत, रीठौरा, नेपाल, पकडि़या, ईस्टर फैक्ट्री, आवास विकास, चारूबेटा, खटीमा, लोहियाहेड, नगरा तराई, वार्ड एक, राजीव नगर, आलावृद्धि, जीआईसी चम्पावत, भूड़ महोलिया, वार्ड 18, चकरपुर के लोग है।
डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित आए लोगों को होम आइसोलेट कर उनके परिजनों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं हाथ को बार-बार सेनेटाइज करने की अपील की है।
पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे दो कोरोना मरीज
पांच दिन पूर्व नागरिक चिकित्सालय मे भर्ती दो कोरोना संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए। जानकारी देते हुए कोरोना प्रभारी नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि पांच दिन पूर्व क्षेत्र के दो कोरोना संक्रमित, जिन्हें सांस लेने मे दिक्कत हो रहे थी, कोविड वार्ड में भर्ती किए गए थे। चिकित्सकों की देखरेख में हो रहे नियमित उपचार के बाद दोनों की रिर्पोट नेगेटिव आई। चिकित्सक अमित बंसल ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर अस्पताल से छुट्टी दे दी।