बाजपुर। एसपी चंद्र मोहन सिंह ने कहा विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पैरामिलिट्री पीएससी तथा स्थानीय भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा चुनावों को लेकर स्थानीय पुलिस सतर्क हो चुकी है।
पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा रही है, जो कि विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल करने के लिए लोग एकत्र कर रहे थे। चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है अवैध धंधे और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।विधान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बॉर्डर फोर्स तैनात किया गया है। अति संवेदनशील तथा संवेदनशील होने के कारण यहां एक कंपनी एसएसबी और एक कंपनी पीएससी स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस मौके पर तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, कोतवाल बीएस बृजवाल, एसएसआई विक्रम धामी, एसआई दीपक कौशिक, एसआई बीजी गोस्वामी आदि मौजूद थे।