49 मतों से जीतकर रामनारायण बने महामंत्री
भास्कर ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। अधिवक्ता संघ बिंदकी तहसील के चुनाव में सुरेश सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह यादव को 54 मतों से मात दी। वहीं महामंत्री पद के लिए रामनारायण अग्निहोत्री अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज शुक्ला को 49 मतों से हराकर विजई घोषित किए गए।
पूर्व निर्धारित रूपरेखा के तहत गुरूवार को सुबह 10 बजे से अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिए मत डालना शुरू किया गया, जो शाम 3 बजे तक चला। इसके बाद चुनाव अधिकारी आंनद शंकर वर्मा व रामकरण सिंह चौहान के निर्देशन पर उपस्थित श्रीराम सोनकर, रमाकांत तिवारी, रमेश गुप्ता, रामकिशोर वर्मा तथा गजराज प्रसाद त्रिवेदी आदि की टीम द्वारा एक घंटे के अंदर मतदान पेटिका में डाले गए मतों को अलग-अलग छांटकर 50-50 के बंडल बनाए गए। शाम 4 बजे से मतगणना कार्यक्रम शुरू किया गया। आपको बता दें कि कुल मतदाता 234 थे जिसमें 231 मत डाले गए। मतगणना जैसे ही शाम 5 बजे समाप्त हुई तो उसमें अध्यक्ष पद के लिए सुरेश सिंह चौहान ने 143, महेंद्र सिंह यादव ने 89 मत हासिल किए, इस तरह से सुरेश अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र को 54 मतों से मात देते हुए विजई घोषित किए गए। वहीं महामंत्री (सचिव) पद के लिए तीन उम्मीदवार थे, जिसमें क्रमशः रामनारायण अग्निहोत्री ने 126, मनोज शुक्ला ने 77 और अजय ने 26 मत हासिल किए। रामनारायण अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज को 49 मतों से हराकर विजई घोषित किए गए। मतगणना के दौरान महामंत्री पद में कुल 3 मत अवैध घोषित किए गए, जिसमें एक मतदाता ने दोनों ही प्रत्याशियों को अपना मत डाल दिया तथा दो ने उनको मतदान ही नहीं दिया। उधर संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए दो लोगों ने नामांकन किया था जिसमें दीपक सिंह तथा शैलेंद्र अग्निहोत्री थे, किंतु दीपक सिंह ने पर्चा वापस ले लिया जिसके चलते शैलेंद्र अग्निहोत्री पहले ही निर्विरोध घोषित कर दिए गए थे। उसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कृष्णगोपाल वर्मा, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए रंगीलाल, पुस्तकालय सचिव के लिए प्रमोद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष के लिए नरेंद्र वर्मा पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे, क्योंकि इनके सामने मुकाबले के लिए किसी अन्य ने नामांकन ही नहीं किया था।अंत में विजई अधिवक्ताओं को उपस्थित लोगों ने ढ़ोल-तांसो के साथ थिरकते हुए फूलमाला से लादकर मिष्ठान खिलाया। इस अवसर पर अशोक द्विवेदी, वीरेंद्र दुबे, सुनील तिवारी एडवोकेट, गोल्डी आदि लोग उपस्थित रहे।