साहिबाबाद: डीपीएस इंदिरापुरम में साइबर सिक्यूरिटी के ऊपर कार्यशाला आयोजित

अतुल शर्मा 

साहिबाबाद: डीपीएस इंदिरापुरम में सोमवार को साइबर सिक्यूरिटी के ऊपर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सातवीं और आठवी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया था।कार्यशाला के स्पोक्सपर्सन रक्षित टंडन, लीडिंग साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- काउंसिल ऑफ़ इनफार्मेशन सिक्यूरिटी एंड साइबर सिक्यूरिटी कंसलटेंट टू इन्टरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने छात्रों को संबोधित कर इसकी जानकारी दी | कार्यशाला की शुरुआत प्रधानाचार्या मीता राय ने सभी अतिथिगण और छात्रों का स्वागत कर किया |

उसके बाद रक्षित टंडन ने छात्रों को विशेष रूप से युवाओं के बीच साइबर अपराधों और हमलों की बढ़ती संख्या के साथ परिचित कराया। किशोरावस्था, कॉलेज और स्कूल के छात्रों के कई उदाहरणों का हवाला देते हुए, जिन्होंने साइबर अपराध में शामिल हो गए थे या पीड़ित थे, उन्होंने स्पष्ट रूप से साइबर अपराध से जुड़े गंभीर परिणामों और कठोर दंड को बताया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर काबू पाने, निजी चित्रों को पोस्ट करने और साइट पर जाकर या ऐसे गेम ना खेलने की हिदायत दी जिससे आक्रामकता, हिंसा और अनैतिक व्यवहार के शिकार होने की सम्भावना हो।

मीता राय ने बताया कि इस कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों के बीच साइबर क्राइम बढ़ने के बारे में जो अक्सर अनजाने में ऐसे अपराधों का शिकार हो जाते हैं, उन्हें इसके प्रति जागरूक कर सकें | इससे बच्चे साइबर स्पेस का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने के महत्व और उससे सतर्क रहकर कैसे इस्तेमाल कर सकें इसकी जानकारी प्राप्त की।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment