चुनाव में दो हजार लगेंगे छोटे वाहन, अधिग्रहण शुरू जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले के दस विधानसभाओं में होने वाले चुनाव में दो हजार से अधिक छोटे वाहनों का उपयोग किया जाएगा। वहीं, 1050 बसों की भी जरूरत पड़ेगी। परिवहन विभाग ने फिलहाल छोटे वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। इसके लिए वाहन स्वामियों को अधिग्रहण का नोटिस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। विभाग ने छोटे वाहनों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दी है। जिलाधिकारी के माध्यम से इन सभी वाहन स्वामियों को अधिग्रहण की नोटिस भेजा जा रहा हैं। थानों के माध्यम से वाहनस्वामियों के यहां अधिग्रहण की नोटिस पहुंचेगा।
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में इस बार कर्मचारियों व ईवीएम को ले जाने के लिए बस या छोटे वाहनों का उपयोग करने का निर्देश दिया हैं। ऐसे में 10 विधानसभा क्षेत्र के 2,345 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए 1050 बसों की आवश्यकता पड़ेगी। इसके सापेक्ष जिले में 504 बसें ही उपलब्ध हैं। इसमें 350 स्कूल में संचालित होने वाली हैं। जिले में बसों की कमी से परिवहन विभाग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करा दिया है। वहीं, दो हजार छोटे वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज हो गई है। इसमें कार, लग्जरी वाहन, जीप, पिकअप आदि वाहन शामिल हैं। परिवहन विभाग ने नोटिस के माध्यम से वाहनों को फिटनेस हर हाल में ठीक कराने का भी निर्देश दिया है। एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार ने बताया कि छोटे वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रही है। इसके लिए थाना समेत अन्य स्त्रोतों से नोटिस भेजा जा रहा है।