एटा/सकीट।
मूलभूत सुविधाओं को लेकर खंड विकास सकीट के ग्राम कुल्ला हवीवपुर के ग्राम वासियों ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर उन्हें छलने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से उनका गांव पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क न बनने से परेशान है चुनाव के समय प्रत्याशी बड़े-बड़े वायदे करते हैं लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र में नजर भी नहीं आते है। हर बार उन्हें छलने का काम किया जाता रहा है सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, संचार सुविधाओं से वंचित ब्लाक सकीट के ग्राम कुल्ला हवीवपुर के ग्रामीणों ने 20 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार की घोषणा भी की है ग्रामीणों का कहना है कस्बा से मात्र तीन किलोमीटर दूर बसा कुल्ला हवीवपुर की बात की जाए तो वहां वर्षों से पेयजल दूरसंचार व सड़क न बनने का संकट बना हुआ है कई बार जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए ग्रामीणों ने एक राय होकर चुनाव बहिष्कार का फैसला किया है