मतदान जागरुकता कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

निघासन खीरी

जिलाधिकारी खीरी के निर्देशानुसार निघासन ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी निघासन राकेश कुमार सिंह ने मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायतों मे नियुक्त किये मतदान-दूत’। खण्ड विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी अपनी- अपनी पंचायतों मे लोगों को बिना भय-दबाव के मतदान के लिए प्रेरित करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व को शानदार ढंग से मनाते हुए इस बार मतदान 80 प्रतिशत के पार पहुचायें। निर्वाचन के सफल संचालन हेतु मतदान केन्द्रों/ बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाओं जैसे- स्वच्छ पेयजल के लिए हैण्ड पंप, शौचालय, फर्नीचर, विद्युत तथा संपर्क मार्ग आदि के सुदृढ़ कराने हेतु सचिवों को निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अवर अभियंता (लघु सिo) ओमवीर सिंह, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पं० प्रमोद भार्गव, आलोक कुमार, शिवलरायण श्रीवास्तव तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत अधिकारी स्वाती राजपूत, राजेश कुमार, वीरपाल सिंह, सुनील पंकज, संजय कुमार, आशीष कनौजिया, फुरकान, तिलकराम, इमरान , रामबहादुर, दुर्गेश, अमर प्रकाश, कीरतपाल आदि ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें