
नानपारा/बहराइच l शीत लहरी के प्रकोप को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था सहयोगात्मक नहीं है ठंड से लोग कराह रहे हैं इसके बावजूद अलाव नहीं जलाए गए हैं l आप को बतादें कि हाड़ कपा देने वाली ठंड के बावजूद आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में कहीं भी अलाव नहीं जल रहे हैं लोग अपने संसाधन जुटाकर ठंड से का प्रयास कर रहे हैं l भास्कर टीम ने भ्रमण किया तो पाया कि लोग अपने संसाधन से ठंड से बचाव कर रहे हैं पालिका प्रशासन की तरफ से अलाव जलते नहीं दिखे।