जिलाधिकारी ने फखरपुर क्षेत्र में होम विजिट कर टीकाकरण का जाना हाल, दिये निर्देश

बहराइच । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फखरपुर तथा फखरपुर बाजार में प्रथम डोज, द्वितीय डोज, 15 से 17 वर्ष आयु के किशोर-किशोरियों एवं व 18 वर्ष प्लस तथा बूस्टर डोज कोविड टीकाकरण का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि घर-घर जाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करें। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक बुज़ुर्गों व फ्रन्टलाईन वकर्स को बूस्टर डोज़ के साथ-साथ निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया टीकाकरण कार्य की फीडिंग में किसी प्रकार की कोताही ने बरती जाय ताकि जनपद की रैंकिंग प्रभावित न हो। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा प्रत्यूष, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर अशोक सिंह, टीकाकरण के नोडल डा विवेक रंजन, एएसएमओ डा. नीतिन लिखारे व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें