VIDEO : टीचर की मासूम के साथ क्रुरता हुई वायरल, पिटाई के बाद बच्चे का हुआ ये हाल….

https://youtu.be/6Kq0LfPVjIg

सीसीटीवी चेक करने पर हुआ खुलासा ,गांधी पार्क थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का मामला, पुलिस ने 307 सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की की तलाश

राजीव शर्मा 

अलीगढ़:  गांधी पार्क थाना क्षेत्र के टीकाराम कॉलोनी निवासी मनोज शर्मा घर पर ही एक ताला फैक्ट्री चलाते हैं ,मनोज शर्मा का इस 7 वर्षीय बेटा कक्षा 2 का छात्र है ,घर पर ही पड़ोस के रहने वाले ट्यूटर उसे पढ़ाने के लिए आते थे, ट्विटर बच्चे के साथ रोजाना बेरहमी से मारपीट करता था ,मारपीट की घटना बच्चा ट्यूटर के डर की वजह से अपने परिवार को कभी नहीं बताता था, हालांकि बच्चा  चिल्लाता भी था.

मगर घर में लगी फैक्ट्री के कारण  बच्चे के परिजनों को  बच्चे की आवाज सुनाई नहीं देती थी, कल जैसे ही बच्चे के पिता ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज चेक किए तो पूरी घटना सामने आई ,ट्विटर बच्चे को इतनी बुरी तरह से पीट रहा था, कि कभी बच्चे की उंगली काट रहा था मुंह से ,तो कभी बाल पकड़कर मार रहा था, कभी ग्लास से मार रहा था ,तो कभी चप्पलों से मार रहा था ,जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर धारा 307 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और आरोपी की तलाश कर रही है

Leave a Comment