
बस्ती । जिले के बभनान भिटिया मार्ग पर देर साम एक अनियन्त्रित ट्रैक्टर ट्राली खाई मे गिरा। ड्राइवर घायल जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी अन्तर्गत गटरा पुल के पास वाल्टरगंज के तरफ से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली बाईक को बचाने के चक्कर मे सडक के बगल खाई मे गिरा गयी जिससे कलवारी थाना क्षेत्र के निवासी अरून कुमार 38 ड्राइवर ट्राली और ट्रेक्टर के बीच मे फस गया ग्रामीणो की मदद से बेहोस ड्राइवर को निकाल कर निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया ट्रैक्टर के साथ मे खलासी कोतवाली थाना क्षेत्र के मान सिंह पुत्र अजय यादव ने बताया की बस्ती मे नकुल ट्रेडर्स के यहा से सामान बभनान जा रहा था दिन मे तीन बजे ट्राली का बेरिंग खराब हो गया था बस्ती से दूसरी ट्राली मंगाकर लोहा उतर कर दूसरी ट्राली मे लाद कर शाम5बजे लेकर बभनान जा रहे थे की बिपरीत दिशा से आ रही बाईक को बचाने के चक्कर मे खाई मे गिर गया।