क़ुतुब अंसारी/अशोक सोनी
जरवल( बहराइच ) गुरुवार को मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के सचिव मनीष चौहान के बहराइच सीमा मे प्रवेश होते ही झुखिया के प्राथमिक विधालय के औचक्क निरीक्षण मे तमाम खामियां दिखाई दी विधालय प्रवेश होते ही विधालय परिषर मे बिजली विभाग के एक ठेकेदार द्वारा डंप किया गया विधुत उपकरण को देख कर काफी झुल्ला गए उसे तत्काल हटवाने के आदेश एस डी एम पंकज कुमार को दिए।
सचिव ने विधालय पहुँच कर ठण्ड से कांप रहे बच्चों को देखा तो सचिव का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया।प्रधानाध्यापक से जब स्वीटर के बारे मे जानकारी ली तो उन्होंने बताया धन उपलब्ध नही है तत्काल उन्होंने एस डी एम पंकज कुमार से इसकी जांच करवाने का निर्देश दिया।विधालय मे टायल्स न लगवाए जाने पर भी काफी नाराजगी जताई इस अवसर पर जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी भी मौजूद रहे।बताते चले मुख्यमंत्री के इस पाँच सात मिनट के औचक्क निरीक्षण मे जो इस विधालय मे खामियां उजागर हुई तो विभागीय लोगो पर गाज भी गिरना तय है।












