क़ुतुब अंसारी
जरवल ( बहराइच ) कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह जी ने जरवल ब्लाक के सभी बूथ अध्यक्ष, सदस्य,सेक्टर प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया मुख्य अतिथि सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का रीढ़ बताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का सुख दुःख मेरा है उसकी आन बान शान के लिए मै हमेशा उनके साथ हूं।
इस अवसर पर पार्टी के बूथ अध्यक्षो को केसरिया रंग के गमछों को गले मे डाल कर सम्मानित भी किया। सिंह ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना।इस दौरान जरवल ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया, सुनील सिंह,जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह,कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा,मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, गुलाब चंद्र शुक्ला,सूर्यमणि शुक्ला,हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी अग्रवाल जीतेंद्र कुमार कसौधन,दीपू मिश्रा राजकुमार यादव,रौनक गुप्ता,व बहुत से भाजपा के सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शोक संतृप्त परिवारो को सांसद ने बंधाया ढांढस पहुँचे उनके घर
कस्बे के जय जवान जय किसान इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र वर्मा की पत्नी की आकस्मिक निधन व कस्बे के आर्य समाज के मंत्री एवं भाजपा नेता राम चन्द्र जायसवाल उर्फ आडवाणी तथा मदारपुर गाँव के अयोध्या सिंह की आकस्मिक निधन को लेकर इन संतृप्त परिवारों के घर जाकर उनके परिवारी जनो से मिलकर ढांढस बंधाया कहा कि कभी भी किसी तरह की कोई समस्या हो तो उन्हे निःसंकोच बताए हम हमेशा आप लोगो के साथ दिखाई देंगे।इस अवसर पर दीपक,केसव राम,दौलत राम,घनश्याम,सतेंद्र जायसवाल,राम बहादुर,नीरज,जीतेंद्र गुप्ता,रौनक गुप्ता आदि तमसम भाजपा नेता मौजूद रहे।












