
कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरना की रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शासन के वरिष्ठ अधिरारियोें के साथ कोविड-19 को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही शासन की अन्य महत्वपूर्ण कामकाज को लेकर भी अधिकारियों को वे दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान को प्रभावी बनाया जाए. निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर जाएं. लक्षणयुक्त, संदिग्ध मरीजों को निःशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए. टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर तत्काल उन्हें टीकाकरण दिया जाए. नियमित टीकाकरण से छूट गए नवजात बच्चों की लिस्टिंग भी की जाए. यह टीम जनपदीय आईसीसीसी से साथ संपर्क में रहे. डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ का भी सहयोग लिया जाना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के बीच प्रयागराज में पारंपरिक माघ मेले का सुव्यवस्थित आयोजन जारी है. कोविड सम्बन्धी एहतियात को ध्यान में रखते हुये लाखों कल्पवासी अपने व्रत-संकल्प की पूर्ति कर रहे हैं. यह आत्मिक संतोषदायक है. मेला क्षेत्र के समीप जलस्तर बढ़ने की सूचना प्राप्त हुई है. इस सम्बंध में तत्काल कार्रवाई अपेक्षित है. साधु-संतों और कल्पवासियों से निरंतर संवाद बनाये रखा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श और दवाएं आदि मुहैया कराई जाए
सीएम ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है. 31 जनवरी तक 100% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है. इसे प्रत्येक दशा में पूरा किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा प्रदेश में अब तक 25 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के 98.14% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 66% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. विगत दिवस तक 15 से 17 आयु के लगभग 58.71℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 65% से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है.