उत्तर प्रदेश चुनाव में जिन्ना और पाकिस्तान को लेकर एक बार फिर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट पोस्ट करसमाजवादी पार्टी को ‘जिन्ना का उपासक’ और पाकिस्तान समर्थक बताया है.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं.”
योगी आदित्यनाथ चुनाव से पहले इस तरह के धुर्वीकरण वाले बयान देते आ रहे हैं. इससे पहले सीएम योगी और बीजेपी के अन्य नेता भी जिन्ना को लेकर बयान दे चुके हैं. यहां तक कि अखिलेश यादव और उनके सहयोगी ओमप्रकाश राजभर भी जिन्ना पर बोल चुके हैं.
सीएम योगी ने कुछ हफ़्ते पहले “80 बनाम 20” वाला बयान दिया था, जिसे हिन्दू और मुस्लिम मतदाताओं के अनुपात के रूप में देखा गया था. उन्होंने कहा था कि 80 फीसदी वोटर बीजेपी के साथ हैं.