
सीतापुर। आप संयुक्त परिवार में रहते हैं और आपके घर में मोबाइल फोन भी एक या दो ही हैं, लेकिन कोविड टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या अधिक है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी इसी परेशानी को देखते हुए अब एक मोबाइल फोन नंबर से छह लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाया जा सकता है। अभी तक यह सुविधा सिर्फ चार लोगों के लिए उपलब्ध थी। इस संबंध में एसीएमओ व कोविड टीकाकरण के नोडल अफसर डॉ. पीके सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है।
एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने आमजन से अपील की कि कोविड का टीका अवश्य लगवा लें। उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को अथवा माहवारी के दौरान कोविड का टीका लगवाने से कोई नुकसान नहीं हैं। ऐसे लोग भी कोरोना का टीका लगवाएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी करें। टीके की सभी डोज लगने के बाद भी सतर्क न रहने पर कोविड हो सकता है। ऐसे में अगर टीका लगवा लिया है तब भी मास्क का इस्तेमाल करें, भीड़भाड़ में न जाएं और हाथों की स्वच्छता के नियम का पालन करें। समय-समय पर 40 सेकेंड के लिए साबुन पानी या सेनेटाइजर से हाथों को स्वच्छ करते हैं। उन्होंने बताया कि यह देखा जा रहा है कि टीका लगवाने वाले लोग कोविड के हल्के लक्षणों से ग्रसित हो रहे हैं और बिना अस्पताल गये घर पर ही स्वस्थ हो जा रही हैं। ऐसे लोगों में जटिलताएं नहीं बढ़ती हैं, इसलिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के दिशा-निर्देश पर वह स्कूल-कालेज सिर्फ टीकाकरण के लिए खोले जा रहें हैं, जिनमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इन स्कूल-कालेज को दिशा-निर्देश है कि विद्यार्थियों को सूचना देकर बुलाएं और कोविड का टीकाकरण करवाएं।
53,82,762 डोज लगा करोनारोधी टीका
एसीएमओ व कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 53,82,762 डोज कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 32,45,688 लोगों को पहली और 21,21,505 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। इसके अलावा 15,569 लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है।
किस आयु वर्ग का कितना टीकाकरण
15-18 साल — 1,74,728 टीका
18-45 साल — 32,71,760 टीका
45-60 साल — 11,17,701 टीका
60 से अधिक — 6,18,564 टीका