
बिसवां-सीतापुर। 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित/वाछिंत शातिर अपराधी अजीत उर्फ अभय सिंह पुत्र सुरेश पासी निवासी बगहाढ़ाक थाना बिसवां सीतापुर जिसके कब्जे से लूटे गये 11,700 रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर प्लस व एक अदद अवैध तमंचा 32 बोर व 03 जिन्दाध्खोखा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं 25 हजार रूपये का वांछित शातिर अपराधी छुटकन उर्फ मामा पुत्र नान्हू पासी निवासी ग्राम मुमताजपुर थाना रामपुरकला सीतापुर जिसके कब्जे से 3,800 एक अदद तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा/खोखा कारतूस बरामद हुआ है। दोनों शातिर एवं अभ्यस्त अपराधियों को 27/28 की रात्रि में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार किया है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ महोदया व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा क्रमशः 50 हजार रूपये एवं 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।