
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ बृजभूषण द्वारा जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा राजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ की गयी । गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा निम्न बिन्दुओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जनपद के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण, चुनाव के दौरान पुलिस बल के रुकने हेतु आवंटित परिसरों का भ्रमण, निरोधात्मक कार्यवाही, अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब की बरामदगी, वारण्टियों की गिरफ्तारी, गुण्डा एक्ट में कार्यवाही, जिला बदर की कार्यवाही, गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही 110 (जी) के अन्तर्गत कार्यवाही, एचएस की निगरानी, चुनाव के दृष्टिगत लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की स्थिति, शस्त्रों के निरस्तीकरण, गौवंश हत्या व तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही, चुनाव को प्रभावित करने वाले प्रत्येक गांव में अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर उनको पाबन्द एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या कवीन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।