अयोध्या । विहिप की 25 नवंबर को प्रस्तावित धर्मसभा और शिवसेना के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में तनाव के हालात भी दिखाई देने लगे हैं। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया है। ताजा हाताल को देखते हुए शुक्रवार से सुरक्षा व्यवस्था में भी इजाफा कर दिया गया है। अधिगृहीत परिसर से सटे इलाके हाई सिक्योरिटी जोन में बदल गए हैं। दो एडीजी और एक डीआइजी अतिरिक्त रूप से अयोध्या भेजे गए हैं। भीड़ को अधिगृहीत परिसर से दूर रखने के लिए परिसर व उससे सटे इलाके हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिए गए हैं। विहिप व शिवसेना के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में जैसे-जैसे मंदिर समर्थकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रशासन सुरक्षा कर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर रहा है। अयोध्या में शांति व्यवस्था बनाए रखने व भीड़ नियंत्रण के लिए 47 कंपनी पीएसी सहित 55 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराई गई है। पुलिस मॉनीटरिंग के लिए शासन से दो एडीजी व एक डीआइजी अतिरिक्त रूप से अयोध्या पहुंच रहे हैं। इनमें एडीजी तकनीकी आशुतोष पांडेय व डीआइजी झांसी सुभाष सिंह बघेल पहले बतौर एसएसपी इस जिले में तैनात रह चुके हैं।
अयोध्या में धर्मसभा के लिए प्रान्त के अनुसार रहेगी वाहन पार्किंग व्यवस्था, प्लान तैयार
अयोध्या । अयोध्या में विराट धर्मसभा में पहुंचने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गाड़ियों के पर्किंग की व्यवस्था आरएसएस(संघ) की प्लानिंग के अनुसार हर प्रान्त की अलग-अलग स्थानों पर की गई है। जिसमें मोटर साइकिल पार्किंग रामसेवपुरम गोशाला परिसर में होगा। जहां फैजाबाद-अयोध्या बाईपास पर बालूघाट बूथ नं0-3 से बायें हाथ सड़क पर प्रवेश करके सड़क के दायीं ओर है। यहां की व्यवस्था सुभाष चन्द्र भट्ट सम्भाल रहे हैं।
छोटी गाड़ियों को सत्यदेव पुरम् पर बस्ती-अयोध्या सरयू ओवरब्रिज के नीचे पश्चिमी दिशा में बनाया गया है। मोटर साइकिल पार्किंग की विवेक सृष्टि, बालू घाट बूथ नं0-3 से रामघाट चैराहे के मध्य रामसेवकपुरम् के पास, अयोध्या में किया जाएगा। प्रवीण दूबे,सतीश सोनी, विनोद तिवारी उपस्थित रहेंगे। मोटर साइकिल पार्किंग में ही कारसेवकपुरम्, जानकीघाट, परिक्रमा मार्ग पर विपिन कुमार प्रजापति रहेंगे।
मोटर साइकिल पार्किंग महर्षि वेद विज्ञान केन्द्र परिसार फैज़ाबाद-अयोध्या बाईपास पर बूथ नंबर 4 से बाएं हाथ सड़क पर प्रवेश करके दाएं हाथ परिक्रमा मार्ग पर अयोध्या की ओर मुड़ना है। यहां की व्यवस्था विजय कुमार मिश्र तथा कमल सिंह देखेंगे।
गोरक्ष प्रान्त, गोण्डा विभाग, सीतापुर विभाग से आने वाली छोटी गाडियाॅं-कार, जीप आदि की पार्किंग बिजली घर के पास, रामकथा पार्क के सामने, नयाघाट, होगी।
गोरक्ष प्रान्त, बहराइच विभाग, सीतापुर विभाग से आने वाली छोटी गाडियों (कार, जीप आदि) की पार्किंग रामसेवकपुरम् परिसार फैज़ाबाद-अयोध्या बाईपास पर बालू घाट बूथ नंबर 3 से बाएं हाथ सड़क पर प्रवेश करके दाएं तथा बाएं हाथ पार्किंग स्थल पर होगी यहां पर प्रमोद मौर्या व्यवस्था में रहेंगे।
काशी प्रान्त, कानपूर प्रान्त, उन्नाव विभाग, लखनऊ विभाग, रायबरेली विभाग, अयोध्या विभाग से आने वाली कार जीप आदि गाड़ियां पार्किंग की व्यवस्था मौनी बाबा रेलवे अण्डरपास के उत्तर पूर्व, फैजाबाद-अयोध्या बाईपास बूथ नं0-4 से प्रवेश करके परिक्रमा मार्ग पर दायी ओर किया गया है। यहां बृजेश कुमार वमा, सचिन साहू रहेंगे।
काशी प्रान्त, कानपूर प्रान्त, उन्नाव विभाग, लखनऊ विभाग, रायबरेली विभाग, अयोध्या विभाग से आने वाली कार जीप आदि गाड़ियां पार्किंग महर्षि वेद विज्ञान केन्द्र परिसार फैज़ाबाद-अयोध्या बाईपास पर बूथ नंबर 4 से बाएं हाथ सड़क पर प्रवेश कर के दाएं हाथ परिक्रमा मार्ग पर अयोध्या की ओर मुड़ना रहेगा। यहां विजय कुमार मिश्र, कमल सिंह से सम्पर्क किया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो विहिप व संघ की ओर से की पार्किंग व्यवस्था की रुट प्लॉन सभी प्रान्तों के पदाधिकारियों को भेज दी है। संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह रामकुमार ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अयोध्या में धर्मसभा में भाग लेने आने वाले रामभक्तों की ओर से शासन-प्रशासन से कोई दिक्कत नहीं होगी। रामभक्त कानून व्यवस्था बनाने में मदद करेंगे। रामभक्तों की एक ही अपेक्षा है कि श्रीरामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण अतिशीघ्र हो।
—
उद्धव ठाकरे सपरिवार अयोध्या रवाना, संतों से करेंगे बात
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शनिवार को सुबह 11 बजे विशेष विमान से सपरिवार अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे व पुत्र आदित्य ठाकरे हैं। दोपहर में सपरिवार उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचेंगे ,जहां वे संतों से मिलकर पुणे स्थित शिवनेरी किले से लाए गए कलश को संतों को सुपुर्द करने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 10 बजे उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि व पुत्र आदित्य के साथ मुंबई विमानतल के लिए वाहन से निकले थे। इसके बाद उद्धव ठाकरे सपरिवार विशेष विमान से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार उद्धव शनिवार को 2 बजे फैजाबाद विमानतल पर उतरेंगे। इसके बाद वह तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें कि उद्धव ठाकरे दूसरी बार उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। इससे पहले एक बार वह सहाराश्री सुब्रत राय के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अयोध्या में उद्धव ठाकरे का विभिन्न समाज की ओर से सत्कार किया जाने वाला है। इसके बाद लक्ष्मण किले पर भी उद्धव ठाकरे का साधु-संतों के साथ सत्कार कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद उद्धव ठाकरे सरयु तट पर महाआरती में शामिल होंगे। रविवार को उद्धव ठाकरे को सुबह सवा नौ बजे सपरिवार रामलला का दर्शन करेंगे। दोपहर में उद्धव ठाकरे 12 बजे पत्रकारों को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे वह यहां लोगों से मिलने वाले हैं। उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को सफल बनाने के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत, अरविंद सावंत, राजन विचारे अयोध्या में हर कार्यक्रमों की देखरेख कर रहे हैं। इसके साथ ही रेलवे, बस ,बाईक तथा अन्य साधनों से हजारों की संख्या में शिवसैनिक अयोध्या पहुंच रहे हैं। मुंबई में भी शिवसेना की ओर से पूरे माहौल को राममय करने के लिए महाआरती का कार्यक्रम किया जाने वाला है।
परमहंस, अवैद्यनाथ व सिंघल की गैरमौजूदगी में हो रही विहिप की धर्म सभा की तैयारियां
। राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष रहे परमहंस रामचंद्र दास, महंत अवैद्यनाथ और अशोक सिंघल की गैरमौजूदगी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की रविवार को होने वाली धर्म सभा में राम भक्तों का जत्था अयोध्या पहुंचने लगा है।
रामचंद्र दास, अवैद्यनाथ और सिंघल राम मंदिर आंदोलन के पर्याय बन गए थे, लेकिन अब यह तीनों ही इस दुनिया में नहीं हैं। इनकी अनुपस्थिति में विहिप का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है।
धर्मसभा कल 11 बजे से शुरू होने की जानकारी दी गई है, लेकिन राम भक्तों का जत्था अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है। परिषद के एक पदाधिकारी के अनुसार आज ही हजारों की संख्या में राम भक्त पहुंच गए हैं। हालांकि कल तक यह संख्या लाखों में पहुंच जाने की संभावना है। सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के बीच भक्तमाल की बगिया परिक्रमा परिक्रमा मार्ग पर आयोजित धर्म सभा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। पानी का छिड़काव तीन दिन से चल रहा है। धर्म सभा स्थल बड़ा होने के कारण सुरक्षाकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद के उपाध्यक्ष और अशोक सिंघल के सहयोगी रह चुके चंपत राय कार्यक्रम स्थल पर ही रह रहे हैं। अयोध्या के महत्वपूर्ण संतो को धर्म सभा में लाने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। उन्हें मंच पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसका खासतौर पर ख्याल रखा जा रहा है।
धर्मसभा को हर हाल में सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पूरी ताकत झोंक दी है। संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी स्वयं सभी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। विप सूत्रों के अनुसार जोशी कल धर्म सभा में भी रह सकते हैं।
विश्व हिंदू परिषद ने 26 वर्ष बाद कोई बड़ा आयोजन किया है इससे पहले 6 दिसंबर 1992 को विश्व हिंदू परिषद ने लाखों लोगों को अयोध्या बुलाया था। परिषद ने उसके बाद भी कई कार्यक्रम अयोध्या में आयोजित किए लेकिन रविवार को होने वाली धर्म सभा सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम स्थल पर 80 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा विशाल मंच बनकर लगभग तैयार है। 80 फीट लंबे मंच से साधु-संत मंदिर निर्माण के लिए हुंकार भरेंगे। मैदान में धूल से लोगों को बचाने के लिए लगातार पानी का छिड़काव हो रहा है। टेंट व्यवस्था में करीब 125 मजदूर लगातार काम कर रहे हैं। मैदान की विशालता को देखते हुए कई जगह स्क्रीन लगाए जा रहे हैं ताकि मंच साफ ना देख पाने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो।