कभी धरती पर सिर्फ हरियाली ही दिखाई देती थी. तब पेड़-पौधों पर चिड़ियों की चहचहाहट सुनाई देती थी. ऐसे नजारे देखकर हमारा दिल भी खुश हो जाता है. हालांकि अब ऐसा कम ही देखने को मिलता है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर यकीनन दु:खी शख्स भी खुश हो जाएगा. आपने पक्का ऐसा नजारा इससे पहले कभी नहीं देखा होगा.
नहीं देखा होगा कभी ऐसा नजारा
वायरल वीडियो देखकर आपको लगेगा कि आप अलग ही दुनिया में आ गए हैं. क्योंकि भले ही ये नजारा कभी-कभार गांव में देखने को मिल जाता है, लेकिन शहरों में तो ऐसा देखना मुमकिन ही नहीं है. IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए IPS अधिकारी ने कैप्शन लिखा, ‘बचपन में शाम होते ही जब सारे पंछी पेड़ों पर वापस आ जाते थे, हम उनका मधुर कलरव सुना करते थे. शहरों में ऐसे विहंगम और मन खुश कर देने वाले दृश्य कभी-कभार किस्मत से ही देखने को मिलते हैं.’ वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. मात्र 8 सेकेंड के इस वीडियो को सैकड़ों लोगों ने लाइक भी किया है. देखें वीडियो-
दिल खुश कर देने वाला है वीडियो
वीडियो किसी शहर का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी पेड़ पर ढेर सारी चिड़ियां बैठी हैं. हालांकि ये चिड़ियां ऐसे बैठी हैं कि पता नहीं चल रहा है. इसी बीच कुछ होता है और पेड़ पर से सारी चिड़ियां उड़ना शुरू करती हैं. इसके बाद एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. देख सकते हैं कि शांत दिखाई दे रहे एक पड़े से कुछ ही सेकंड में चिड़ियों का एक झुंड अपनी चहचहाहट के साथ उड़ने लगता है. यह गजब का नजारा देखकर आपका दिल भी खुश हो गया होगा.