
ग्रामीणों को दिलाया भयमुक्त मतदान का भरोसा
बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक बदौसा द्वारा भारी पुलिस बल व सीएपीएफ के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन साथ ही लोगों से बातचीत कर उन्हें भयमुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। गांव के लोगों से अपील की कि सभी लोग बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करें।