दलित किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

फाइल फोटो

 सुल्तानपुर। गोशांईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा की रहने वाली एक दलित महिला गांव के ही एक युवक पर अपनी अवयस्क नातिन के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगाया है। दलित महिला ने मामले की लिखित सूचना थाने में दी गयी। किन्तु न तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की गयी और न ही मेडिकल कराया गया। दलित महिला एसपी कार्यालय में आकर आप बीती बताई।

  शांईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव की रहने वाली एक दलित महिला ने एसपी को दिए प्रार्थनापत्र में गांव के ही युवक शैलेश सिंह उर्फ डीकू सुत अरूण कुमार पर आरोप लगाया है कि 26 जनवरी को शाम उसकी 15वर्षीय नातिन गांव के बाहर बाग के पास शौच के लिए गई थी जहां उसके साथ शैलेश और उनके साथी आशीष मिश्र सुत दयाशंकर ने छेड़खानी करते हुए दुराचार का प्रयास किया। किसी तरह किशोरी उन लोगों के चंगुल से छूटकर घर आई तो सारी बातें घर वालों को बताई। अगले दिन 27 जनवरी को आरोपी शैलेश व उसका भाई विकास पीडि़ता के घर के बगल अपने खेत पर आये तो उनसे किशोरी की नानी ने पूछताछ किया। जिसके बाद उक्त युवक ने उसे जातिसूचक गन्दी गन्दी गालियां देते हुए दौड़ा लिया वह भाग कर घर के अन्दर चली गयी तो वे लोग उसके घर में घुसकर लात घूंसों से मारे पीटे और पुलिस में शिकायत न करने की धमकी दिया। पीडि़ता ने उसी दिन थाना गोशांईगंज में जाकर प्रार्थनापत्र दिया किन्तु न उसकी रिपोर्ट हुई और न ही डाक्टरी मुआइना कराया गया।

शनिवार को दलित महिला अपनी नातिन को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां एसपी की नामौजूदगी में प्रार्थनापत्र दिया। सरकार ने महिला सशक्तीकरण और मिशन शक्ति की दिशा में बड़े बड़े दावे किये। बाकायदा प्रचार प्रसार में काफी सरकारी धन व्यय किया गया । किन्तु पीडि़त महिलाओं की सुनवाई नहीं हो पाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक