जानिए, तीन तलाक को लेकर अपने भाषण में क्या बोले राष्ट्रपति

संसद का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई। संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कोरोना महामारी से लेकर इस दौरान चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उनके भाषण में किसानों, महिलाओं से लेकर तीन तलाक तक के मुद्दे शामिल रहे।

राष्ट्रपति ने अभिभाषण की शुरुआत आजादी के सिपाहियों को नमन करने के साथ की। इसके बाद उन्होंने कोरोना के दौर में वैक्सीन और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। पढ़िए राष्ट्रपति के अभिभाषण के मुख्य बिंदु..

  • मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए। आजादी के इन 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धापूर्वक स्मरण करता हूं।
  • सरकार और नागरिकों के बीच यह परस्पर विश्वास, समन्वय और सहयोग, लोकतंत्र की ताकत का अभूतपूर्व उदाहरण है। इसके लिए, मैं देश के प्रत्येक हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर का, हर देशवासी का अभिनंदन करता हूँ।
  • माननीय सदस्यगण, मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास पर चलते हुए सशक्त भारत के निर्माण की तरफ चल रही है। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है, इन परिस्थितियों में हमारी सरकार और नागरिकों के बीच परस्पर भरोसा बना रहा है।
  • हमने एक साल से भी कम समय में 150 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है। इस अभियान की सफलता ने नागरिकों को ऐसा सुरक्षा कवच दिया है, जिससे उनकी सुरक्षा बढ़ी है और उनका मनोबल भी बढ़ा है। देश में 70 % से ज्यादा लोग एक डोज ले चुके हैं।
  • इसी माह वैक्सीन प्रोग्राम में 15 वर्ष से ज्यादा के किशोर-किशोरियों को भी वैक्सीन दी जा रही। प्रिकॉशन डोज भी दी जा रही है। अभी 8 वैक्सीन देश में दी जा रही हैं। भारत में बनी वैक्सीन दुनियाभर में काम आ रही है। मेरी सरकार दूरदर्शी समाधान तैयार कर रही है।
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य मिशन की मदद से 80 हजार से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुले हैं। सरकार ने 8000 से अधिक जन औषधि केंद्र बनाए हैं, जो बहुत बड़ा कदम है।
  • भारतीय फार्मा कंपनियों के उत्पाद 180 देशों में पहुंच रहे हैं। सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों के फलस्वरूप देश में योग और आयुष उत्पादों की मांग बढ़ रही है। दुनिया के सबसे पहले WHO सेंटर ऑफ ट्रेडिशनल मेडिकल हेल्थ की शुरुआत भारत में की जा रही है।
  • बाबा साहेब की बातों को मेरी सरकार अपना मूलमंत्र मानती है। हाल के वर्षों में भारत की यह भावना भलीभांति झलकती है।
  • माननीय सदस्य गण, कोरोना के इस काल में हमने बड़े देशों में खानपान की त्रासदी देखी है, लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया। हमारी सरकार दुनिया का सबसे बड़ा फूड डिस्ट्रिब्यूशन प्रोग्राम चला रही है, जिसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
  • देश में स्वनिधि रोजगार योजना भी चलाई जा रही है। सरकार ने श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल भी शुरू किया है। जनधन पोर्टल को सरकार ने मोबाइल से जोड़ा है। डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकोनॉमी के दौर में UPI की सफलता के लिए सरकार को धन्यवाद दूंगा।
  • महामारी की बाधाओं के बावजूद बड़ी संख्या में घरों को नलों से जोड़ा गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा महिलाओं को हुआ है। सरकार देश के गरीबों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है।

चुनाव अपनी जगह, इससे बजट सत्र प्रभावित न हो
सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘आज बजट सत्र का प्रारंभ हो रहा है। मैं सभी साथियों का स्वागत करता हूं। आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं। यह बजट विश्व में सिर्फ भारत की आर्थिक प्रगति, भारत का वैक्सीनेशन प्रोग्राम, हमारी बनाई हुई वैक्सीन, पूरी दुनियाभर में एक विश्वास पैदा कर रही है।’

PM मोदी ने सांसदों से अपील करते हुए कहा, ‘चुनाव चलते रहेंगे, लेकिन बजट पर चर्चा में सभी सदस्य खुले मन से शामिल हों। इस सत्र में हम सांसदों की बातचीत, चर्चा के मुद्दे, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकती है। मैं आशा करता हूं कि सभी सांसद खुले मन से चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते ले जाने में सहायक होंगे। मैं सभी आदरणीय सांसदों से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव तो चलते रहेंगे, लेकिन बजट सत्र पूरे वर्ष भर का खाका खींचता है, हम पूरी प्रतिबद्धता के साल इस बजट सत्र को जितना ज्यादा फलदायी बनाएंगे, उतना देश का फायदा होगा।’

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे
संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की आर्थिक हालत बताने वाला इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण मंगलवार सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। यह उनका चौथा बजट होगा। इस बार भी बजट पिछले साल की तरह पेपरलेस होगा। कोरोना की वजह से बजट सत्र को 3 चरणों में बांटा गया है। पहला चरण 31 जनवरी से, दूसरा चरण 11 फरवरी और तीसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा। यह सत्र 8 अप्रैल को खत्म होगा।

पेगासस विवाद पर सरकार को घेरने की तैयारी

बजट सत्र से पहले पेगासस जासूसी विवाद दोबारा उठ चुका है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी आशंका है। कांग्रेस के साथ ही दूसरे विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर आईटी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की है।

अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में 28 जनवरी को न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर को मुद्दा बनाया है। नेता विपक्ष ने लिखा है कि सरकार ने 2017 में 20 लाख डॉलर के डील पैकेज के साथ जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की डील की। इसके जरिए राजनेताओं, जजों, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक