जल्दी नही सूख रहे हैं कपड़े तो जरुर अपनाए ये नए तरीके

ठंड के मौसम में कई बार कपड़े नहीं सूखते हैं। वहीं कभी-कभी हमे कहीं जाना होता है और जिस कपड़े को हम पहनना चाहते हैं वह सूखे नहीं होते हैं और इस चक्कर में हमे घंटों रुकना पड़ता है या कुछ और पहनना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से कपड़े सूखा सकते हैं। इन टिप्स का इस्तेमाल आप बरसात में भी कर सकते हैं।

कपड़े को अच्छे से निचोड़ें- अगर आप जल्दी कपड़े न सूखने की वजह से परेशान हैं तो कपड़े धोने के बाद उसे अच्छे से निचोड़ कर वॉशिंग मशीन कम से कम 2 बार ड्राई करें। ऐसा करने से आपके कपड़े जल्द सूख जाएगे।

सिरका और अगरबत्ती का करें इस्तेमाल- कई बार कपड़े न सूखने की वजह ये महकने लगते हैं। ऐसे में यदि आप कपड़े धोते समय पानी में 2 चम्मच सिरका मिला दें, तो आपके कपड़े से कभी बदबू नहीं आएगी। इसके अलावा अगर आपके पास सिरका ना हो, तो उसकी जगह आप अगरबत्ती को जलाकर कपड़े के सामने रख दें। जी हाँ, इसका धुआं कपड़ों की बदबू को दूर करने में मदद करेगा। 

नमक का करें इस्तेमाल– गीले कपड़े के साथ कमरे में एक थैले में नमक भरकर रख दें। यह आपके कपड़ों की नमी को दूर कर देगा और कपड़े जल्द सूख जाएंगे।

हैंगर का करें इस्तेमाल- अगर आप कपड़ों को जल्दी सुखाना चाहते हैं तो गीले कपड़े को हैंगर में लटका कर सूखने के लिए रखें। ऐसे पके कपड़े में हवा आर-पार लगेगी और कपड़े जल्द सूख जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें