विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अहरौरा क्षेत्र में पैरामिलिट्री के साथ किया रूट मार्च

अहरौरा (मिर्जापुर)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहरौरा के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को अहरौरा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व नगर चौकी प्रभारी कुँवर मनोज सिंह के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने क्षेत्र में रूट मार्च किया। इस दौरान भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील मतदाताओं से किया गया। मतदाताओं से अपील करते हुए जवानों ने कहा कि  शरारती तत्वों के दबाव में न आए और अगर कोई मतदान के लिए प्रलोभन दे या दबाव बनाए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस या कंट्रोल रूम  को दे।

जिससे समय रहते ऐसे अवांछनीय  लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। अहरौरा पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने अहरौरा त्रिमुहानी से लेकर खरंजा,चौक, बाजार, सत्यानगंज नई बाजार, चकियां तिराहा से होते हुए अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने का अपील किया। इस दौरान  थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अहरौरा नगर कुँवर मनोज सिंह, अर्धसैनिक बल के कैप्टन दीपक कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस जवान रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक