
लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कीए गतिविधियों को लिया जायजा
भास्कर समाचार सेवा
पिरान कलियर। विधानसभा चुनाव लेकर पुलिस विभाग और पैरामिलिट्री फोर्स ने कलियर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर चुनावी माहौल में लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए फोर्स तैयार है। किसी को भी शांति व्यवस्था खराब नही करने दी जाएगी। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी के नेतृत्व में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने पिरान कलियर और क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च निकालकर आसपास की गतिविधियों का जाएजा लिया। इस दौरान क्षेत्र की जनता से चुनावी में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और लोगो से कहां की किसी भी प्रकार की गतिविधियों की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस के अधिकारियों ने जनता को पूर्ण रूप से सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगा। किसी को भी माहौल खराब नही करने दिया जाएगा। ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी भ्रामक सामग्री पोस्ट न करें। इस मौके पर धनौरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवारए ईमलीखेडा चौकी प्रभारी आमिर खानए सोनू चौधरीए संजयपालए संजीव कुमारए मौ हनीफए अलियास अलीए मौ हाशिम व पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रहा।