https://youtu.be/yciJJxvEODU
आजमगढ़,. उत्तर प्रदेश में आजमगढ के दीदारगंज क्षेत्र में शनिवार को दाह संस्कार में जा रहे लोगो की पिकअप पलटने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा 20 लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार आमगांव में 23 नवम्बर को 70 वर्षीय वृद्धा सावित्रीदेवी पत्नी हरिलाल की मौत हो गयी थी जिसके दाहसंस्कार में लोग पिकअप से दुर्बासा जा रहे थे कि दीदारगंज- अम्बारी मार्ग पर पल्थी बैंक के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमें चार लोगो की मृत्यु हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतको में पंचम राजभर (60), संतोष (32) , जगदीश (50)एवं सतीश (40) शामिल है। पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे1 घायलों में से सात को फूलपुर तथा 13 को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।