कंपनी के नाम पर डेली कलेक्शन, आरडी, एफडी और अन्य स्कीमों के तहत करोड़ों रुपये हड़पकर आरोपित फरार हो गए। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 11 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने सर्वोत्तम एग्रो कोआपरेटिव सोसाइटी के नाम की कंपनी रजिस्टर्ड कराकर ऋषिकेश, पटेलनगर, कैंट आदि जगहों पर अपने कार्यालय खोले। आरोपितों ने भोले भाले लोगों को अधिक मुनाफा का झांसा दिया और करोड़ों रुपये जमा करवाने के बाद अपने आफिस बंद कर दिए और फरार हो गए। इस मामले में महेश कुमार, पीतांबर पाल, शेखर पुंडीर, नीरज कश्यप, डीके मिश्रा, राजेंद्र बिष्ट, हिमानी मिश्रा, निष्ठा गौड़, कविता मिश्रा, जाबीर मियां व ऋतु पुंडीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।