दो बकरियां मरीं, क्या तेंदुए की आमद?

थाना सदरपुर क्षेत्र में घटित हुई घटना, फैली दहशत

जहांगीराबाद-सीतापुर। सदरपुर थाना अन्तर्गत लालपुर गांव में बीते सोमवार की देर रात किसी जंगली जानवर द्वारा दो घरों में हमला बोल कर आहाते में बंधी जहां तीन बकरियों को घायल कर दिया। वहीं एक बकरी को उठा ले गया। घायल बकरियों में दो की मौत हो गयी। ग्रामीण तेंदुआ होने की बात कह रहे हैं। क्षेत्र में तेंदुआ आमद सुनकर लालपुर गांव सहित पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गयी है। वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।

जानकारी के अनुसार सदरपुर क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी मंसा पुत्र गंगू के घर आधी रात के बाद किसी जंगली जानवर ने घर के अन्दर बंधी बकरियों पर धावा बोला लेकिन परिवार के लोगों के जाग जाने से वह भाग गया। वंहा से भागकर जंगली जानवर रात लगभग एक बजे पड़ोस की देवी पत्नी स्वर्गीय राम लखन के घर में घुस गया और हमला बोल कर आहाते में बंधी तीन बकरियों को नोच कर घायल कर दिया। बकरियों की चीख पुकार सुनकर जबतक घर के लोग आहाते में पहुंचते उससे पहले ही एक बकरी को उठा ले गया। रात में शोर सुनकर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि बकरियों के चीखने की तेज आवाज से परिवार की मुखिया पुष्पा देवी की नींद खुल गयी। जब उसने बाहर आकर टार्च लगाकर देखा तो उसके होश उड़ गये। उसने देखा कि एक तेंदुआ बकरियों को उठा ले जा रहा है उसने तुरन्त जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया पर एक बकरी को मुंह में दबाकर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ जबकि तीन बकरियों को नोच डाला जिसमें दो बकरियों की मौत भी हो गयी जिनकी कीमत लगभग 15 से 20 हजार तक बतायी जा रही है। वन रेंज बिसवां से वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की है लेकिन भारी मात्रा में ग्रामीणों के पैरों के निशान से जानवर के पैरों के निशान मिट जाने से सही जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने भेडि़या होने की आशंका जताई है फिर भी ग्रामीणों से ऐहतियात बरतने की बात कही है। कुछ भी हो क्षेत्र में तेंदुआ की आहट से भय व्याप्त हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक