रामायण से मिलती है आदर्श जीवन जीने की शिक्षा : अमिता

पांच दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीणांचल रामायण मेला शुरु

भास्कर न्यूज

अतर्रा। पांच दिवसीय ग्रामीणांचल राष्ट्रीय रामायण मेला का विधिवत शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर सबसे आगे चल रही थीं। रामायण मेला में जहां पांच दिनों तक संतों की वाणी से रामरस का अमृत बरसेगा, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से क्षेत्रीय कलाओं का प्रोत्साहन किया जाएगा।

तहसील क्षेत्र के खेरिया गांव स्थित सिद्ध शांति हनुमत कुटी आश्रम में मंगलवार को पांच दिवसीय ग्रामीणांचल राष्ट्रीय रामायण मेला का शुभारंभ कामतानाथ मंदिर चित्रकूट के महंत मदन गोपालदास महराज तथा अमिता बाजपेयी ने भगवान श्रीराम व हनुमान के साथ-साथ रामचरित मानस की पूजा अर्चन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अमिता बाजपेयी ने कहा कि रामायण का नियमित पाठ करने से जीवन में संकट से लड़ने की प्रेरणा मिलती है। इसके अलावा आदर्श जीवन जीने का मार्ग भी प्रशस्त होता है। रामायण मेला के अध्यक्ष महंत मदन गोपालदास जी महाराज ने श्रीराम और भरत के अनन्य प्रेम पर प्रकाश डाला और कहा कि राम और भरत के भ्रात प्रेम से सीख लेना चाहिए। समाजसेवी गोपाल भाई ने स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया। लड़कियों की अशिक्षा और कुरीतियों से दूर रहने का सुझाव दिया। इस अवसर पर आयोजक विमलकांत तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम में विवेक बिंदु तिवारी, सोनू तिवारी, तीरथदीन पटेल, सरोज तिवारी, प्रकाश द्विवेदी, डा.रामनरेश आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट