गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र में बदमाशों की तलाश के दौरान पुलिस व बदमाशो की गोलिया अचानक तड़तड़ाने लगी। मुठभेड़ में एक-एक लाख के दो इनामी बदमाश मिथुन व धीरू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के अलावा क्राइम ब्रांच के दो सिपाही भी घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। पकडें गए दोनो बदमाश पुलिस टीम पर जानलेवा हमल करने के मुख्य आरोपी है।
पुलिस को गुलरिहा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास इनामी बदमाशों के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान मेडिकल कालेज के आगे पल्सर बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की तरफ भागने लगे। जहां पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। जबकि बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच के सिपाही शशिकांत राय व मोहसिन खान घायल हो गए। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान मिथुन पासवान व धीरू पासवान के रूप में हुई। दोनो पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मुख्य अभियुक्त थे। मिथुन पर 22 व धीरू पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
36 घंटे से पुलिस की राडार पर थे बदमाश
चैरीचैरा में पुलिस टीम पर हमला करने वाले बदमाशों के पीछे क्राइम ब्रांच की टीम पिछले एक महीने से लगी थी। पिछले 36 घंटे से बदमाश पुलिस की राडार पर थे। क्राइम ब्रांच की टीम शाहपुर व गुलरिहा में डेरा जमा कर बदमाशों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी।एसएसपी शलभ माथुर भी पल-पल पर नजर बनाए हुए थे।
बता दें कि 14-15 अक्टूबर की रात चैरीचैरा पुलिस रौतैइयां गांव में फरार चल रहे बदमाश मिथुन पासवान को पकड़ने के लिए गई थी. जिस मकान में मिथुन के होने की पुलिस को सूचना मिली थी, पुलिस ने उस मकान के दरवाजे को खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर छह की संख्या में मौजूद बदमाशों ने पुलिस टीम की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस ने मोर्चा लेते हुए बदमाशों पर फायर किया. बदमाशों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. लेकिन, बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
इस घटना में एक दरोगा व दो सिपाही घायल हो गए थे। इस मामले में चार बदमाश पहले ही जेल जा चुके हैं. लेकिन, मिथुन और धीरू घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों के ऊपर एक-एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि गुलरिहा इलाके में हुई मुठभेड़ में एक-एक लाख के इनामी बदमाश मिथुन पासवान और धीरू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए है। क्राइम ब्रांच के दो पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.