गोरखपुर : खसरा व रूबैल्ला से बचाव के लिए छात्रों ने निकाली रैली

गोपाल त्रिपाठी 
बड़हलगंज, गोरखपुर। खसरा व रूबैल्ला जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए 26 नवंबर से चलने वाले टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र छात्राओं व स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को खसरा का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
विधायक विनयशंकर तिवारी व चेयरमैन दुर्गा देवी ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। जो नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में भ्रमण करते हुए वापस बीआरसी पर पहुंची। रैली को संबोधित करते हुए विधायक श्री तिवारी ने कहा कि विकास की किरण हर घर तक पहुचे तभी इसकी सार्थकता होगी। शौचालय की योजना अच्छी तो है किन्तु सतर्क रहने की भी आवश्यकता है क्योकि शौचालय के अगल बगल हैंडपंप भी लगे हैं। ऐसे में शौचालय टंकी लीक प्रूफ होने के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की भी आवश्यकता हैं।
विधायक ने कहा कि गन्दगी निस्तारण में समाज की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। दुनिया में जीने की विधि भूलकर मारक क्षमता अर्थात हथियार बटोरने की होड़ लगी है। विधायक प्रतिनिधि मदनकिशोर तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि श्रवण जायसवाल व बीरू सोनकर ने कहाकि गोरखपुर मंडल में स्वच्छता के मामले में बड़हलगंज नगर पंचायत को द्वितीय स्थान मिलने पर पुरस्कृत किया गया हैं। कार्यक्रम को अधिशासी अधिकारी अविनाश मल्ल, नेशनल इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य डा.शैलेष कुमार त्रिपाठी, अजय दुबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिग्विजय नारायण राय व आलोक राय ने भी संबोधित किया। व्यापारी नेता अशोक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर सभासद रफीक, अमन, डबलू, प्रहलाद तिवारी, आलोक तिवारी, भुनेश्वर चैबे, अभय राय, सुनील कुमार, गौरव अग्रवाल, राजेन्द्र, रविन्द्र, विजय, सुरेश सोनकर आदि मौजूद रहे।
 
बच्चो में बांटा मेडल
विधायक व चेयरमैन ने पीटी में प्रतिभाग करने वाले पूर्व
माध्यमिक विद्यालय प्रथम बड़हलगंज के बालिका वर्ग में खुशी, काजल, सोनी, नेहा, सोनम, पल्लवी, मोनिका तथा रूपाली व बालक वर्ग में आजाद, शिवाकांत, सहज, विष्णु, शुभम, सचिन, शिवम तथा सीपक को मेडल व प्लेट देकर सम्मानित किया।
 
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 31 व्यक्तियों को मिला कार्ड
विधायक विनयशंकर तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 31 लाभाथिज्र्ञयों में जन आरोग्य कार्ड का भी वितरण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें