क़ुतुब अंसारी
जरवल ( बहराइच )जरवलरोड थाना क्षेत्र के तपेसिपाह गांव में बीमारी से तंग आकर एक युवक ने घर के बडेर से लटक कर बीती रात आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरवलरोड थानाक्षेत्र के तपेसिपाह के मजरा जमादार पुरवा निवासी तूफानी (35) पुत्र केशव राम तपेदिक रोग से पीड़ित था,जिसकी दवा चल रही थी। गरीबी के कारण युवक इलाज कराने में सक्षम नहीं था, जिससे आए दिन परिवार से मन मुटाव बना रहता था।
बीती रात युवक ने घर के बडेर से लटककर फांसी लगा ली।सुबह घर वालों ने तूफानी को फांसी के फंदे पर लटकता देख शोर मचाया और आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच गांव के किसी अज्ञात व्यक्ति ने जरवलरोड पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्तिम संस्कार रोककर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को कब्जे में ले लिया है।लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।















