
कानपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। सचेंडी के ब्रिटानिया बिस्किट की फैक्ट्री के अंदर गत्ता गोदाम में आग लग गई। जानकारी पर दमकल कर्मियों की गाड़ी पहुंची। आग धीरे-धीरे विकराल होने के कारण उस काबू पाना मुश्किल हो रहा था।
इस पर दीवार तोड़कर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद 3 गाड़ियां और बुलाई गईं। इस तरह से कुल 5 गाड़ियों को लगाया गया। वैसे, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।