जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी।

आचार संहिता व कोविड प्रोटोकाल का रखें ध्यान: पांडेय

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। सामान्य प्रेक्षक केआरमीणा, एचपीएस सरन, डॉ. अंसज सिंह, अरविंद पाल सिंह संधु, व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी, शिव स्वरूप सिंह, एसके अग्रवाल, पुलिस प्रेक्षक एचएस कल्लाया, जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बीएचईएल कनवेंशन हाल में विधान सभा चुनाव-2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नियुक्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रेक्षकों ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में आदर्श आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।

उन्होने कहा कि कार्य के संपादन में अगर कहीं कोई दिक्कत आती है, तो उसे अपने से ऊपर के अधिकारियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें। बीएचईएल कनवेंशन हाल परिसर पहुंचने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने सामान्य प्रेक्षक केआर मीणा, एचपीएस सरन, डॉ. अंसज सिंह, अरविंद पाल सिंह संधु, व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी,  शिव स्वरूप सिंह, एसके अग्रवाल, पुलिस प्रेक्षक एचएस कल्लाया को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, मास्टर ट्रेनर दीपक शर्मा सहित प्रशिक्षण से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें