आजाद समाज पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, जानिए किसको मिला टिकट

लखनऊ: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है. चौथे और पांचवें चरण के लिए आजाद समाज पार्टी ने एक दर्जन प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद  की तरफ से प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.

इन प्रत्याशियों में दरियाबाद से गोपीचंद, हैदर गढ़ से राम हेत रावत, रामनगर से वीरेंद्र कुमार पटेल, जोधपुर से अरविंद कुमार रावत, सदर से अनीस अहमद, मावली से मोहम्मद हसनैन जाफरी, लंभुआ से राकेश कुमार, बीकापुर से देवेश कुमार, बरखेड़ा से निजाम मोहम्मद, बीसलपुर से एडवोकेट राजाराम माथुर, मोहन से नीतू कनौजिया, बिल्सी के दूसरे चरण के लिए अमीर हाजी अली उर्फ बाबर मियां शामिल हैं.

आसपा प्रत्याशियों की इस सूची में बाराबंकी की चार विधानसभा सीटें सुल्तानपुर की तीन विधानसभा सीटें, पीलीभीत की दो और अयोध्या, उन्नाव, बदायूं की एक-एक सीटें शामिल हैं. विशेष बात गौर करने वाली यह है कि आजाद समाज पार्टी ने अपनी किसी भी सूची में महिलाओं को कम नेतृत्व दिया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें