
सपा-कांग्रेस समेत 13 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
बबेरू से सपा के विशंभर, तिंदवारी से कांग्रेस की आदिशक्ति समेत सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने ठोंका दावा
सपा से टिकट न मिलने पर बागी हुई किरन यादव, बबेरू से भरा निर्दलीय पर्चा
जन अधिकार पार्टी के चारों उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, जताया जीत का भरोसा

बांदा। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन गुरुवार को जिले की चारों विधान सभा क्षेत्रों के लिए सपा और और कांग्रेस प्रत्याशी समेत 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा के सभी उम्मीदवारों प्रकाश द्विवेदी, अजय पटेल, ओममणि वर्मा व रामकेश निषाद ने एक बार फिर से तहसील पहुंचकर पर्चा दाखिल किया और शहर के जीआईसी मैदान में नामांकन जनसभा का आयोजन किया। नामांकन जनसभा में करीब आधा सैकड़ा लोगों ने अपने दलों को छोड़कर भाजपा का दामन थामा। नामांकन कराने वालों में प्रमुख रूप से तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित और बबेरू विधान सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी विशंभर सिंह यादव शामिल रहे।

इनके अलावा निर्दलीय के रूप में लगभग 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। उधर, अंतिम दिन कुछ ऐसे भी प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया जो पूर्व में अपना पर्चा भर चुके हैं। नामांकन को लेकर सदर तहसील परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। उधर सपा से टिकट न मिलने से नाराज बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुई किरन यादव ने बगावत कर दी है और सपा उम्मीदवार के खिलाफ बबेरू से निर्दलीय पर्चा दाखिल करके कड़ी टक्कर देने का दावा किया है। अर्द्धसैनिकों के साथ पुुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहा।