बीजेपी हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाने का काम करती है: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी और अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा और जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी मथुरा विधानसभा सीट से शिवसेना प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह और मांट विधानसभा से उम्मीदवार राजकुमार के समर्थन में जनसंपर्क करने पहुंची. प्रियंका चतुर्वेदी ने यमुनाजी का पूजन करने के बाद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति करती है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व का ढोंग करती है. उन्होंने कहा कि केवल वोट पाने के लिए बीजेपी शिवसेना के साथ 25 साल तक साथ रही थी. भाजपा के रग-रग से वाकिफ है. जनता को बताने आए हैं कि इनके भ्रम में बिल्कुल भी न आए और इनको बाहर का रास्ता दिखाना है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सही नहीं है और न ही सुधारने की कोई मंशा है. यहां बहन-बेटियां और नौजवान भी सुरक्षित नहीं है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जनपद में पिछले दिनों एक मंत्री के प्रस्तावों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुलंदशहर की लोगों के सामने हैं. प्रदेश में माहौल खराब हो चुका है. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अब सत्ता से बाहर होंगे. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश में उतारा गया है. इनके पास कुछ काम तो रहा, नहीं बस केवल धर्म बांटने की राजनीति करते हैं, इनके बहकावे में ना आएं.

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा-सपा की लड़ाई में क्या कांग्रेस कर रही भितरघात

उत्तरप्रदेश, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, राजनीति

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक