
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र देखभाल/चेकिंग में दुल्हूपुर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन संग्दिध व्यक्ति सेमरा की तरफ से आते दिखे जिन्हे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। तो वह पुलिस को देखकर मुड़ कर भागने लगे पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो करीमनगर के पास अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे आरक्षी शशिकांत मौर्य घायल हो गये तत्पश्चात कटका पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें राजित राम पुत्र सिट्टू लोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर गोली लगने से घायल हुआ तथा दो साथी सोनू यादव पुत्र अमरजीत निवासी महादेवपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ व रवि पुत्र रामकेश सोनी निवासी महादेवपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। घायल आरक्षी व अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भियावं भेजा गया है। अभियुक्त राजित राम के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कुल-14 अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त रवि के विरुद्ध जनपद आजमगढ़ व अम्बेडकरनगर में कुल-5 अभियोग पंजीकृत हैं तथा सोनू यादव के विरुद्ध आजमगढ़ व अम्बेडकरनगर में कुल-5 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया की हम लोग भिन्न-भिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी कर कम कीमत पर बेच कर रुपये को आपस में बाँट लेते थे।अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो चाकू, एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की होण्डा शाइन लाल रंग की, आठ मोबाइल फोन चोरी की बरामद किया गया है। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ शामिल रहे।