गोरखपुर में हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक, सीएम के साथ दिखे राधामोहन दास अग्रवाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 4 दिनों के चुनावी दौरे पर गुरुवार की शाम गोरखपुर पहुंच गए। यहां सबसे पहले वे नेपाल क्लब में भाजपा महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक, बूथ अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। खास बात यह रही कि भाजपा से टिकट कटने के बाद सपा या अन्य पार्टी से मुख्यमंत्री के खिलाफ डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल के चुनाव लड़ने के कयासों पर भी चुप्पी लग गई।

अचानक मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बगल में राधामोहन दास ​अग्रवाल नजर आए। ऐसे में अब माना जाने लगा कि फिलहाल नगर विधायक बीजेपी छोड़ कहीं नहीं जाएंगे। हालांकि इस दौरान योगी के दूसरे विरोधी राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल भी नजर आए।

विधायक नहीं रहते हुए भी पहले से और मजबूत नेता रहूंगा
वहीं, डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए लोगों का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मैंने खुद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सामने कहा था कि आगामी 2022 का चुनाव मैं एक लाख वोटों से जीतूंगा और महाराज जी मैं आपके चरणों में अर्पित कर दूंगा।

राधामोहन की जगह अगर योगी आदित्यनाथ स्वंय प्रत्याशी होंगे तो यह प्रदेश की ऐतिहासिक जीत का केंद्र बनेगा। मुझे अच्छा लगा, मैं विधायक रहा हूं। 15 साल जब बीजेपी का शासन था तब भी, और जब नहीं था तब भी रहा, लेकिन मैं हमेशा जनता की लड़ाई लड़ता आया हूं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी मैं जनता की लड़ाई ही लड़ता आया हूं।

बैठक में नहीं आमंत्रित करने पर जताया दुख
उन्होंने आगे कहा कि मैं अगर विधायक नहीं रहूंगा तो क्या मैं भारतीय जनता पार्टी का नेता भी नहीं रह जाउंगा, पहले से कहीं और अधिक मजबूत नेता रहूंगा मैं। उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा संगठन में जिसे जो दायित्व दिया गया है, उसे उस दायित्व का निवर्हन कराना ही होगा। मैं इसी मंच से महानगर मंडल अध्यक्ष से आग्रह करूंगा कि आज पहली बार मुझे इस बैठक में आमंत्रित किया गया है, लेकिन इस बीच मैंने सुना कि तमाम वर्चुअल बैठकें हुई, लेकिन किसी भी बैठक का लिंक मुझे नहीं भेजा गया। मुझे इस बात का बेहद दुख है।

कल नामांकन करेंगे योगी
इस कार्यक्रम को संबोधित संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। जहां बीजेपी और हिंदु युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनाव की तैयारियों को परखेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह 10.00 बजे कलक्ट्रेट परिसर में गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद महाराणा प्रताप इंटर कालेज में भाजपा के तीनों बड़े नेता पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव के लिए जोश भरेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक