
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए हो रहे मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मतदान अधिकारी/ पीठासीन अधिकारी अच्छे से प्रशिक्षण ले ।जिससे मतदान के समय कोई दिक्कत न हो। ट्रेनर द्वारा मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में हुए प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को ईवीएम सील करने, ईवीएम से पर्ची निकालने समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी दी गई। अवगत कराना है कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रथम पाली में 1361 से 2040 तक तथा द्वितीय पाली में 2041 से 2720 तक पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के पहले दिन तीन मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई। जिसके असर से प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी मतदान कार्मिक उपस्थित रहे। आज पूरे प्रशिक्षण का सत्र उपायुक्त स्वत:रोजगार आरबी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ राज मंगल चौधरी तथा उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक के मार्गदर्शन में अच्छे से चला।