अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

हरगाँव-सीतापुर। हरगांव पुलिस ने बुधवार देर राति एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहा व असलहा बनाने की सामग्री सहित मौके से तीन शातिर अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के तहत प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश हमराही बल के साथ थाना पुलिस ने ग्राम मुसहिया (भटपुरवा) के पास विशुनदयाल के खेत को घेर कर असलहा बनाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से 6 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 6 अदद अर्द्धनिर्मित देशी तमंचा, एक अदद अर्द्ध निर्मित देशी तमंचा 315 बोर, 10 अदद नाल 12 बोर, एक अदद नाल 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए।

गिरफ्त में आए अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद उमर पुत्र बरकत अली निवासी मोहल्ला बारादरी कस्बा व थाना लहरपुर, मूलचंद पुत्र प्रभू निवासी ग्राम शेरपुर थाना हरगांव तथा मुल्लू पुत्र छोट्टा मौर्य निवासी ग्राम गुरधपा थाना हरगांव के रूप में हुई। अभियुक्त मूलचंद पर थाने पर चार मुकदमा पहले से पंजीकृत है तथा अभियुक्त मुल्लू पर थाने सहित अन्य जनपदों में भी एक दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीनों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक