कासगंज, कानपुर रेल मार्ग सब-वे निर्माण के चलते रहेगा बाधित, कई ट्रेन स्थगित

कासगंज कानपुर रेल मार्ग पर सब-वे निर्माण का कार्य जारी है। इसके चलते ब्लॉक किया गया है। जिससे कानपुर की ओर जाने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है।

इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया है कि गुरसहायगंज-खुदागंज रेलवे स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 116 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लाक दिए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट आरिजिनेशन एवं रि-शिड्यलिंग किया जायेगा।फर्रुखाबाद से 06 फरवरी को चलने वाली 05344 फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

कानपुर अनवरगंज से 06 फरवरी को चलने वाली 15037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज के स्थान पर फर्रुखाबाद से चलायी जायेगी। यह गाड़ी कानपुर अनवरगंज से फर्रुखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी। कासगंज से 06 फरवरी को चलने वाली 15038 कासगंज-कानपुर अनरवरगंज एक्सप्रेस कासगंज से पुनर्निधारित कर 65 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।

कानपुर अनरवरगंज से 06 फरवरी को चलने वाली 04133 कानपुर सेन्ट्रल-फर्रुखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल से पुनर्निधारित कर 100 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट