चंद्रशेखर का आरोप: गोरखपुर में नामांकन निरस्सत करवाना चाहते है योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर सीट से विधानसभा चुनाव का नामांकन किया। इसके बाद उनके खिलाफ यहां से चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने योगी पर बड़ा आरोप लगाया है। चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘योगीजी! मुझे पता है आप धनबल, बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग कर मेरा आवेदन निरस्त करा कर, चुनाव एकतरफा जीतना चाह रहे हैं। गोरखपुर में आपके द्वारा सताया एक-एक व्यक्ति लोकतांत्रिक जवाब देना चाहता है। जनता के निर्णय का सामना करने की हिम्मत कीजिए। लोकतंत्र की हत्या मत करिएगा’।

पोस्टल बैलेट से अपने पक्ष में वोट करा रही BJP
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘भाजपा की ओर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पोस्टल बैलट अपने पक्ष में डलवाए जा रहे हैं। विपक्षी प्रत्याशियों को कानों-कान खबर नहीं है। यह लोकतंत्र का चीरहरण है, चुनाव आयोग मौन क्यों है?’

किसी भी हद तक जा सकते मुख्यमंत्री
उधर, चंद्रशेखर आजाद ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि मुझे पता है कि नाम बदलने वाली सरकार बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। योगी के पास अब अपनी जीत का कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। वैसे भी उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज वे हमेशा से दबाते रहे हैं। ऐसे में मुझे पूरी आशंका है कि मुख्यमंत्री पूरे दमखम के साथ खुद का तो नामाकंन कर रहे हैं, लेकिन अपने खिलाफ चुनाव मैदान में उतर रहे किसी अन्य प्रत्याशी को वे बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे। इसलिए वे और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मेरा नामांकन खारिज कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

योगी के खिलाफ चंद्रशेखर ने ठोंकी है ताल
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर सदर सीट से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं। उनके खिलाफ अब तक दो प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। पहला आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और दूसरा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय श्रीवास्तव का है। हालांकि सपा, बसपा और कांग्रेस से भी कई प्रत्याशियों के नामों की चर्चा तो जोरों पर है, लेकिन अभी तक पार्टी की ओर से इसकी कोई औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं, दूसरी ओर तीन दिन पहले अपने चुनावी दौरे पर गोरखपुर आए चंद्रशेखर आजाद पहले दिन से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर दिख रहे हैं। उनके बयानों का पलटवार करते हुए गुरुवार की शाम गोरखनाथ मंदिर के मीडिया सेल की ओर से भी बयान जारी हुआ था। ऐसे में फिलहाल दोनों ओर से वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है।

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा-सपा की लड़ाई में क्या कांग्रेस कर रही भितरघात

उत्तरप्रदेश, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, राजनीति

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक