
बभनान/बस्ती। बलरामपुर चीनी मिल यूनिट बभनान ने अच्छी पैदावार लेने के लिए किसानों को नई प्रजाति की बुवाई का सुझाव देते हुए बुवाई किट का वितरण किया।
गन्ना मिल द्वारा गन्ना पैदावार को बढ़ाने को लेकर क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है। समय-समय पर किसानों को गोष्ठी के माध्यम से उन्हें नयी नयी तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। मिल प्रबंधन द्वारा नये किस्म के गन्ना बीज और उपयोग में आने वाले संसाधनों के साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में यूनिट हेड अजय कुमार दुबे तथा गन्ना महाप्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने मिल कैंपस में 415 किसानों को बुवाई किट देकर उन्हें अच्छी पैदावार लेने की सलाह दिया ।को०शा0 14201प्रजाति भारतीय अनुसंधान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त बीज बुआई की सलाह देते हुए बताया गया की नवाचार बीजो की बुवाई करके किसान गन्ने की अधिक पैदावार ले सकते है। उन्होंने बताया की कोशा 14201 प्रजाति को इस वर्ष ही भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ द्वारा प्रजाति 0238 से ही रिसर्च करके बनाया गया है।जो किसानों और चीनी मिल दोनों के लिए लाभकारी है।