तेज आंधी के चलते बिजली आपूर्ति हुई ठप

विक्रमजोत /बस्ती। बीते गुरुवार की रात मे तेज गरज और बरसात के साथ चली आंधी तूफान के चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।जिसके चलते  लोगों के कामर्शियल कार्य पूरी तरह से बंद  हो  गए है तो    बिजली उपकरण महज शोपीस बनकर रह गए है।
      दिनभर चली बदली और बर्फीली हवाओं के साथ  रात में आकाश में तेज गर्जना के साथ झमाझम बरसात के बीच चली  तेज आंधी तूफान के कारण तमाम जगह पेड़ गिर गए हैं और  बिजली के खम्भे और तार टूटकर जमीदोज हो गए जिससे क्षेत्र के लगभग तीन सौ गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। लोगों का कहना है कि जर्जर तार और खम्भे के सहारे बिजली आपूर्ति की जाती है जब भी तेज हवा या आंधी तूफान आता है तो बिजली आपूर्ति बदहाल हो जाती है और उसे ठीक करने में कई कई दिन लग जाते हैं ,जिसका खामियाजा आमउपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत कामर्शियल उपभोक्ताओं को उठानी पड़ती है बिजली अनापूर्ति के चलते उनका व्यवसाय चौपट हो जाता है। सबसे बड़ी दिक्कत लोगों को मोबाइल चार्ज करने में होती है और लोगों के घरों में लगे बिजली उपकरण बेमतलब साबित होते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्दुत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट