कैन्सर दिवस: ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों ने वाराणसी कैन्सर हॉस्पिटल में किया एसडीपी डोनेट

मिर्जापुर।  विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम एवं उपचार में अपना सहयोग देते हुए मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के दो रक्तवीर कार्यालय प्रभारी सौरभ सिंह ने दसवीं बार एवं रक्तदान के प्रति उनकी सेवा भाव से जागरूक होकर उनके मित्र प्रशांत ने पहली बार अपना सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) डोनेशन होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में किया।

मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब कैंसर, थैलेसीमिया, एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे मरीजों को हमेशा ब्लड दिलाती रही है एवं आगे भी हमेशा ऐसे लोगों की मदद करने के लिए हमारी संस्था तैयार है। क्लब के संस्थापक कृष्णानंद हैहयवंशी ने बताया कि हमारी संस्था इस महीने होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में एक एसडीपी डोनेशन कैंप का शिविर भी आयोजन करने जा रही है। हर स्वस्थ इंसान महिने में 2 बार एसडीपी डोनेट करके कैन्सर से पीड़ितों की जान बचाने में सहायक बन सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें